
दंगल फिल्म के निर्देशक नितेश तिवारी के निर्देशन में बनने वाली इस मूवी में सुपरस्टार रणबीर कपूर भगवान श्रीराम की भूमिका में दिखेंगे। फैंस बड़ी बेसब्री से रामायण की रिलीज का इंतजार कर रहे हैं। ऐसे में अब इस फिल्म को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आ रहा है, जो इसके टाइटल अनाउंसमेंट वीडियो से जुड़ा हुआ है। सेंसर बोर्ड की तरफ से इसे पास कर दिया गया है, आइए जानते हैं कि सिनेप्रेमियों को कब रामायण की पहली झलक देखने को मिलेगी।
रणबीर कपूर की रामायण आए दिन किसी न वजह से चर्चा में बनी रहती है। कभी अपनी स्टार कास्ट तो कभी अपने शूटिंग शेड्यूल के चलते ये अपकमिंग मूवी छाई रहती है। पिंकविला की खबर आधार पर 5 मई यानी आज सेंसर बोर्ड की तरफ से रामायण के टाइटल अनाउंसमेंट वीडियो को हरी झंडी मिल गई है। दरअसल मेकर्स ने कुछ दिन पहले सीबीएफसी के अधीन किया, जिसे अब बोर्ड की तरफ से यू सर्टिफिकेट भी मिला है। टाइटल अनाउंसमेंट वीडियो को बिना किसी आपत्ति के केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड की ओर से रिलीज करने की अनुमति प्रदान कर दी गई है। हालांकि, अभी इसकी आधिकारिक रिलीज डेट आना बाकी है।