
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज सुगम परिवहन को लेकर महिलाओं के लिए 20 पिंक बसों एवं राज्य अन्तर्गत 166 डिलक्स बसों के परिचालन का लोकार्पण किया. परिवहन विभाग द्वारा आयोजित कार्यक्रम में 1 अणे मार्ग से मुख्यमंत्री ने हरी झंडी दिखाकर बसों को रवाना किया. इस बस में महिला कंडक्टर होंगी।
पहले चरण में ये बसें राज्य के कुल 6 शहरों में चलेंगी. 20 बसों में पटना के लिए 8, दरभंगा के लिए 2, मुजफ्फरपुर के लिए 4, भागलपुर के लिए 2, गया के लिए 2 बसें और पूर्णिया के लिए 2 हैं. फिलहाल, पिंक बस के लिए महिला ड्राइवर नहीं मिल पाई है, इसलिए पुरूष ड्राइवर ही होंगे. तो वहीं पिंक बसों की कंडक्टर महिलाएं होंगी.