पाकिस्तान पर जवाबी हमले पर बोले रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह

रक्षामंत्री राजनाथ सिंह का एक बयान चर्चा में है। राजनाथ सिंह ऑपरेशन सिंदूर के बाद गुजरात के भुज एअरबेस पहुंच चुके हैं। उन्होंने वहां जाकर जवानों से मुलाकात की। भुज एअरबेस से राजनाथ सिंह ने देश को संबोधित भी किया। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने इस दौरान भारतीय सेना की सराहना भी की।
राजनाथ सिंह ने कहा, इस ऑपरेशन ने दुनिया को भारत की सैन्य ताकत का परिचय दिया और सीमा पार से पनप रहे आतंकवाद को रिकॉर्ड समय में कुचल दिया।राजनाथ सिंह ने आगे अपने संबोधन में कहा, ‘जितनी देर में नाश्ता पानी होता है, उतनी देर में आपने दुश्मनों को निपटा दिया।’ रक्षा मंत्री ने महज 23 मिनट में अपना मिशन पूरा करने के लिए वायु योद्धाओं की सराहना की। राजनाथ सिंह ने कहा कि इस ऑपरेशन ने पूरी दुनिया का ध्यान खींचा है। उन्होंने कहा, ‘हमारे वायु योद्धाओं ने जो किया, उसने पूरी दुनिया को चौंका दिया है।’