- 5 मई से 11 मई, 2025

मेष- यह सप्ताह आपके लिए सामान्य रहने की संभावना है. प्रेम जीवन जी रहे लोगों के लिए सप्ताह सामान्य रहेगा. वहीं, गृहस्थ जीवन में आपको कुछ समस्याएं रहने के कारण आपके रिश्ते में अनबन चलती रहेगी. धन संबंधित मामलों में मामलों में आपके लिए यह सप्ताह अच्छा साबित होगा. आप अपने खर्चों में कटौती करके अपनी सेविंग पर ध्यान लगाएंगे. इस सप्ताह आप किसी को धन उधार ना दें, नहीं तो आपको उसे वापस आने में समस्या होगी. नौकरीपेशा लोग अपने व्यवहार में संयम बनाए रखें, तभी आप अपने साथ काम कर रहे लोगों से आसानी से काम निकलवा पाएंगे. विद्यार्थियों को शिक्षा में अत्यधिक मेहनत की आवश्यकता है. आपको अपनी सेहत में ढील देने से बचना होगा, नहीं तो आपकी समस्याएं बढ़ेंगी. आप उनके लिए समय-समय पर डॉक्टर से परामर्श लेते रहें.
वृषभ- यह सप्ताह आपके लिए मध्यम रहेगा. प्रेम के मामले में थोड़ा कमजोर रहेगा क्योंकि आपको अपने साथी के साथ रिश्तों को बेहतर बनाए रखने के लिए समस्याएं आएंगी. वैवाहिक जीवन में प्रेम बना रहेगा और दोनों एक दूसरे को जानेंगे. पारिवारिक समस्या को मिल बैठकर सुलझाएंगे. आप अपने गृहस्थ जीवन में खुशहाली महसूस करेंगे. धन संबंधित मामलों में आपको इस सप्ताह अच्छे परिणाम मिलेंगे. आपका रुका हुआ धन भी आपको मिलने की पूरी संभावना है. बिजनेस कर रहे लोगों को अकस्मात धन लाभ की प्राप्ति हो सकती है, जो आपकी आर्थिक स्थिति को मजबूती देगी. बिजनेस कर रहे लोगों के लिए समय थोड़ा कमजोर रहेगा, इसलिए आप पार्टनरशिप में कोई काम करने से बचें. आपको नौकरी में अपने बॉस का पूरा साथ मिलेगा. विद्यार्थियों का मन इधर-उधर के कामों में लगेगा और आपका ध्यान पढ़ाई-लिखाई से भटक सकता है. आपको अपनी किसी प्रतियोगिता में भाग लेंगे तो उसमें आपको जीत मिलने की संभावना है. सेहत में गिरावट रहने के कारण आपका कामों को करने में मन थोड़ा कम लगेगा. आपको बेवजह का तनाव रहने के कारण समस्याएं हो सकती हैं.
मिथुन- यह सप्ताह आपके लिए मध्यम रहेगा. शादीशुदा लोगों के लिए अच्छा समय रहेगा. आपको अपने साथी के साथ टाइम स्पेंड करने का मौका मिलेगा, जिससे आपका रिश्ता और गहरा होगा. यदि कुछ दूरियां समय के साथ आ गई थीं तो वह भी कम होंगी. जो लोग प्रेम विवाह की तैयारी में लगे हैं, उन्हें अपने साथी को पहले जानकर ही आगे बढ़ना होगा. आपके रिश्ते में कुछ खट्टी-मीठी बातें होती रहेंगी. धन संबंधित मामलों में यह सप्ताह अच्छा रहेगा. आपको अपने बिजनेस की योजना से अच्छा लाभ मिलेगा. नौकरी में भी आपको प्रमोशन मिलने की संभावना है. आप कुछ और इनकम के सोर्स से जुड़ेंगे, जो आपको अच्छा लाभ देंगे. करियर में आपको अच्छा उछाल देखने को मिलेगा. आपको मेहनत तो अधिक करनी होगी लेकिन आप किसु अच्छे मुकाम पर पहुंचेंगे. नौकरी की तलाश कर रहे लोगों को भी नई नौकरी इस सप्ताह मिलने की संभावना है. विद्यार्थियों के लिए सप्ताह कमजोर रहेगा क्योंकि उन्हें कुछ समस्याओं का सामना करना पड़ेगा. उनकी पढ़ाई में विघ्न आएंगे, जिन्हें दूर करने के लिए उन्हें अपने सीनियर से बातचीत करनी होगी. यह सप्ताह आपके लिए एनर्जी से भरपूर रहेगा लेकिन आपको कुछ मौसमी बीमारियों से बचने की आवश्यकता है.
कर्क- यह सप्ताह आपके लिए मिलाजुला रहेगा. प्रेम जीवन के लिए सप्ताह सामान्य परिणाम लेकर आएगा. कोई पुराना साथी आपसे इस समय में वापस मिल सकता है, जिससे दोनों के बीच प्रेम और गहरा होगा. गृहस्थ जीवन जी रहे लोग अपने रिश्ते को लेकर थोड़ा परेशान रहेंगे. धन के मामले में यह सप्ताह सामान्य रहेगा. आपको इस सप्ताह अपनी इनकम पर ध्यान देने की आवश्यकता है. आप अपनी आय को बढ़ाने के सोर्स पर ध्यान लगाएं ताकि आप अपनी आर्थिक स्थिति को मजबूत कर पाएं. इस समय में आप लॉटरी में भी धन लगाने की योजना बना सकते हैं. बिजनेस करने वाले लोगों के लिए सप्ताह मिलाजुला रहेगा. यदि आपने किसी बदलाव की योजना बनाई है तो आप उसमें बहुत ही सोच विचार कर आगे बढ़ें. विद्यार्थियों के लिए यह सप्ताह अच्छा रहेगा क्योंकि सप्ताह में उनकी परीक्षा में मन मुताबिक परिणाम हासिल होंगे और वे इस समय में कुछ कुछ नए कोर्स के लिए भी अप्लाई कर सकते हैं. यह सप्ताह आपको सेहत में समस्याएं दे सकता है. कुछ समस्याएं अचानक से आएंगी और अचानक से चली जाएंगी, इसलिए आप योग व मेडिटेशन पर पूरा ध्यान दें. ब्लड प्रेशर, शुगर जैसी समस्याएं आपको परेशान करती रहेंगे.
सिंह- यह सप्ताह आपको सफलता देगा. प्रेम जीवन जी रहे लोगों को इस सप्ताह अपने रिश्ते को संभालने की कोशिश करनी होगी. गृहस्थ जीवन जी रहे लोग अपने साथी के साथ मिल बैठकर अपनी समस्याओं को लेकर बातचीत करेंगे, जिससे उन्हें उनकी समस्याओं का हल मिलेगा. यदि कोई तनाव था तो उसके भी दूर होने की संभावना है. धन के मामले में यह सप्ताह आपके लिए सामान्य रहेगा. आप कुछ इन्वेस्टमेंट करने की प्लानिंग करेंगे. शेयर मार्केट से जुड़े लोग भी किसी अनुभवी व्यक्ति की सलाह से धन लगाएंगे तो बेहतर रहेगा. करियर में इस सप्ताह आपको भाग्य का पूरा साथ मिलेगा. नौकरी में कार्यरत लोगों को प्रमोशन के साथ ट्रांसफर मिलने के कारण किसी दूसरे स्थान पर जाना पड़ सकता है. विद्यार्थियों को अपनी उच्च शिक्षा पर ध्यान देने की आवश्यकता है. यदि आपका पहले कोई कोर्स अधूरा रह गया था तो आप उसे फिर से शुरू कर सकते हैं. आप अपने स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहें क्योंकि आपको बाहरी खान-पांच से परहेज रखने की आवश्यकता है, नहीं तो पेट संबंधित समस्या आपको परेशान करेंगी.
कन्या- यह सप्ताह आपके लिए मध्यम रहने वाला है. शादीशुदा लोगों के लिए अच्छा समय साबित होगा. यदि अकेलेपन की समस्या चल रही थी तो उसे दूर करने के लिए साथी से बातचीत करेंगे और उनके साथ कहीं घूमने जा सकते हैं. आर्थिक मामलों में आपकी इनकम को बढ़ाने वाला समय होगा. इस सप्ताह आप अपने खर्चो के बढ़ने से थोड़ा परेशान तो रहेंगे लेकिन अच्छी इनकम मिलने से आप प्रसन्न रहेंगे. यह सप्ताह आपके बिजनेस में अच्छा उछाल लेकर आएगा जिससे आपकी इनकम बढ़ेगी. आपको किसी पार्टनरशिप में काम करने से बचना होगा, नहीं तो नुकसान होने की संभावना है. आप अपनी मेहनत पर भरोसा रखें, जिससे आपको अच्छा मुकाम मिलने में समस्या कम होगी. स्वास्थ्य में उतार चढ़ाव रहने के कारण आप थोड़ा परेशान रहेंगे. आप किसी गलत खानपान के कारण अपनी सेहत को बिगाड़ सकते हैं.
तुला- इस सप्ताह आपको अपनी क्षमताओं के बारे में सोचना होगा. गृहस्थ जीवन जी रहे लोग कुछ गलतफहमियों के कारण तनाव को महसूस करेंगे. साथी भी उनके बातों को समझने में असमर्थ रहेंगे, जिससे रिश्ते में दूरियां आ सकती हैं. प्रेम जीवन जी रहे लोग अपनी समस्याओं को लेकर अपने साथी से बातचीत कर सकते हैं. उन्हें अपनी वाणी पर संयम रखने की जरूरत है ताकि वह अपने रिश्ते को बेहतर बनाए रखें. धन के मामले में यह सप्ताह कुछ कमजोर रहेगा क्योंकि आपका कई जगह धन फंसने से आपको नुकसान होने की संभावना है. आपके बिजनेस की कुछ डीलों को भी फाइनल करने में आपको समस्या आएगी लेकिन आप किसी प्रॉपर्टी में इन्वेस्टमेंट करेंगे तो वह बाद में आपके लिए अच्छा रहेगा. बिजनेस कर रहे लोगों के लिए सप्ताह अच्छा रहने वाला है. आपको अपने पार्टनर से पूरा लाभ मिलेगा. आपके लिए गए फैसलों की सराहना होगी. नौकरी में आप कोई बदलाव कर सकते हैं. विद्यार्थी व्यर्थ के कामों को छोड़कर अपनी पढ़ाई पर ध्यान लगाने की पूरी कोशिश करेंगे लेकिन उनके मित्र उनका ध्यान इधर-उधर भटकाने की कोशिश में लगे रहेंगे. इस सप्ताह आपको कोई खून से संबंधित समस्या हो सकती है. यदि ऐसा हो तो आप उसे नजरअंदाज ना करें.
वृश्चिक- यह सप्ताह आपके लिए अच्छा रहने वाला है. प्रेम जीवन बिता रहे लोगों को अच्छा समय मिलेगा. आपके बीच रोमांस भी होगा और एक दूसरे से भविष्य के बारे में विचार-विमर्श भी करेंगे. शादीशुदा लोगों के गृहस्थ जीवन में तनाव बना रहेगा, इसलिए शांति से काम लेना अच्छा होगा. नौकरीपेशा जातक कुछ नया काम करेंगे और काम के सिलसिले में आपको जबरदस्त नतीजे मिलेंगे. आपका तेज दिमाग और कार्यकुशलता आपको आगे रखेगी और कोई बड़ा पद भी मिल सकता है. व्यापारी वर्ग को थोड़ा संभल कर चलना होगा, दिक्कतें बढ़ सकती हैं. खर्चों में बढ़ोतरी होगी. विद्यार्थियों को पढ़ाई में आनंद आएगा. आपकी सेहत पर खतरे के बादल मंडरा रहे हैं, जो कभी भी आपको बीमार कर सकते हैं. ट्रैवलिंग के द्वारा अपने मन को शांत रख पाएंगे और यात्रा करने के उद्देश्य से सप्ताह का मध्य अच्छा रहेगा.
धनु- यह सप्ताह आपके लिए मध्य रहने की संभावना है. प्रेम जीवन जी रहे लोग अपने प्रेम में डूबे रहेंगे और वह किसी की परवाह के बिना अपने रिश्ते को आगे बढ़ाएंगे. गृहस्थ जीवन में दोनों के बीच अनबन रहने के कारण रिश्ते में दूरियां आ सकती हैं, जिन्हें आपको दूर करने की कोशिश करनी होगी. धन के मामलों में यह सप्ताह सामान्य रहेगा क्योंकि आपके खर्च अधिक रहेंगे. यदि आप कोई कमीशन बेस काम करते हैं तो उसमें आपको इस समय में अच्छा लाभ मिलने की संभावना है. बिजनेस कर रहे लोगों के लिए यह सप्ताह अच्छा रहने वाला है क्योंकि इस समय मैं उनके बिजनेस को एक नई राह मिलेगी और वह विदेशों तक फैल सकता है. नौकरी करने वाले लोगों की परफॉर्मेंस बढ़िया रहेगी. विद्यार्थियों के लिए सप्ताह कमजोर रहने वाला है. इस सप्ताह आपकी रोग प्रतिरोधक क्षमता कम रहेगी, जिससे बीमारियां आती जाती रहेंगी.
मकर- यह सप्ताह मिला-जुला रहेगा. प्रेम जीवन जी रहे लोगों के लिए मिश्रित परिणाम आएंगे. आप अपने साथी के साथ रिश्ते में तालमेल बनाकर चलेंगे, जिससे आपका रिश्ता बेहतर चलेगा. गृहस्थ जीवन जी रहे लोगों के जीवन में कुछ नयापन आएगा. दोनों एक दूसरे की बातों को समझेंगे और रिश्ते को बेहतर बनाने की कोशिश करेंगे. धन के मामले में यह सप्ताह आपके लिए थोड़ी समस्याएं लेकर आएगा. नौकरी में कार्यरत लोगों को सप्ताह के शुरुआती दिनों में अपने कामों पर फोकस बनाना होगा, नहीं तो उनके बॉस से उनकी कोई लड़ाई झगड़ा होने की संभावना है. विद्यार्थियों के लिए सप्ताह कमजोर रहेगा क्योंकि उन्हें उनकी मेहनत का पूरा फल न मिलने से वह थोड़ा परेशान रहेंगे. यह सप्ताह सेहत के लिहाज से भी कमजोर रहेगा, इसलिए आप हेल्दी डाइट लें और थोड़ी सी भी समस्या में ढील ना दें, नहीं तो वह बढ़ेगी.
कुंभ- यह सप्ताह आपके लिए कुछ खुशियां लेकर आएगा. प्रेम जीवन जी रहे लोगों के लिए प्रसन्नता दिलाने वाला रहेगा. रिश्ते में कुछ खटपट चल रही थी तो वह भी दूर होगी. एक दूसरे के साथ समय बिताएंगे. शादीशुदा लोग समस्या में फंसे रहने के कारण अपने साथी को समय थोड़ा काम देंगे. धन के मामले में यह सप्ताह अच्छा रहने वाला है. बिजनेस कर कर रहे लोग नए-नए कामों को करने के लिए उत्सुक रहेंगे और कुछ नए लोगों से भी उनको जुड़ने का मौका मिलेगा. जॉब करने वाले लोगों के लिए यह सप्ताह बढ़िया रहेगा और आपके बस आपका काम से संतुष्ट दिखेंगे. विद्यार्थी इधर-उधर घूमने फिरने में समय व्यर्थ करेंगे, जिससे उनको पढ़ाई में समस्याएं आएंगी. सेहत के लिए यह समय कमजोर रहेगा. इस सप्ताह आपको छोटे-मोटे रोग जल्दी से आएंगे और जल्दी से चली जाएंगे, जो आपके शरीर में कमजोरी पैदा कर सकते हैं.
मीन- यह सप्ताह आपके लिए मध्यम रहेगा. प्रेम जीवन जी रहे लोग अपने साथी के साथ कुछ खुशी भरे पल व्यतीत करेंगे, जिससे उन्हें अपने साथी की बातों पर भी भरोसा करना होगा. आपके विवाह की बात भी पक्की हो सकती है. लोग अपने रिश्ते को बेहतर बनाने की कोशिश में लगे रहेंगे और एक दूसरे को जानने के लिए एक दूसरे के साथ टाइम स्पेंड करेंगे. धन के मामले में यह सप्ताह आपसे खर्चे करवाएगा. इस समय में आपको अपने खर्चों के साथ-साथ इन्वेस्टमेंट पर भी पूरा ध्यान देने की जरूरत है. किसी दूसरे की बातों में ना आएं. नौकरी में आपको अपने बॉस की बातों पर पूरा ध्यान देना होगा, नहीं तो आपसे कोई गड़बड़ हो सकती है. बिजनेस में आप कुछ नई योजनाओं की शुरुआत करेंगे. विद्यार्थियों की किसी नई रिसर्च के प्रति रुचि जागृत हो सकती है. इस सप्ताह आपको बाहर के खानपान पर ध्यान देने की आवश्यकता है. आपको अल्सर, आदि जैसी समस्याएं हो सकती हैं.