
भारतीय टेस्ट क्रिकेट को बड़ा झटका लगा है, क्योंकि रोहित शर्मा और विराट कोहली ने क्रमश: 7 और 12 मई को टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी। इन दो दिग्गजों की विदाई से टीम इंडिया न केवल अनुभव बल्कि नेतृत्व के स्तर पर भी एक अहम दौर से गुजर रही है। रोहित पिछले चार सालों से टीम की कप्तानी संभाल रहे थे, जबकि विराट कोहली के नेतृत्व में भारत ने आठ सालों में विदेश में 15 टेस्ट मुकाबले अपने नाम किए थे।
अब टीम की सीनियर ब्रिगेड में जसप्रीत बुमराह, केएल राहुल, मोहम्मद शमी और रवींद्र जडेजा जैसे खिलाड़ी ही बचे हैं। इनमें बुमराह और राहुल को पहले भी कप्तानी का अनुभव मिल चुका है। दूसरी ओर, युवा चेहरे जैसे शुभमन गिल और ऋषभ पंत भी टीम की अगली कप्तानी की दौड़ में शामिल हैं। अब देखना यह होगा कि टीम इंडिया की कमान किसके हाथ में जाती है और वह इस नई जिम्मेदारी को कैसे निभाता है।