
रियान पराग अपनी धुआंधार पारी से सुर्ख़ियों में हैं, क्या आप जानते हैं इस खिलाड़ी की क्रिकेट से कमाई कितनी है? रियान पराग ने रविवार को केकेआर के खिलाफ 95 रनों की पारी में 8 छक्के और 6 चौके जड़े. उन्होंने 6 छक्के तो लगातार 6 गेंदों में लगाए.
रियान पराग को राजस्थान रॉयल्स ने 2019 सीजन के लिए 20 लाख रुपये में अपनी टीम में शामिल किया था. तब से वह टीम के मुख्य खिलाड़ी रहे हैं. वह उन खिलाड़ियों में शामिल थे, जिन्हे राजस्थान रॉयल्स ने IPL 2025 के लिए रिटेन किया था. राजस्थान ने उन्हें 14 करोड़ रुपये में अपनी टीम का हिस्सा बनाए रखा. अभी तक देखें तो IPL से पराग करीब 25 करोड़ रुपये की कमाई कर चुके हैं. रियान पराग ने 1 वनडे, 9 टी20 अन्तर्राष्ट्रीय मैच खेले हैं. वह अभी बीसीसीआई की सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट में शामिल नहीं हैं. हालांकि प्रत्येक मैच फीस से उनकी कमाई होती है. इसके आलावा डोमेस्टिक टूर्नामेंट्स में खेलकर भी उनकी कमाई होती है. वह रणजी ट्रॉफी, विजय हजारे ट्रॉफी, सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी खेलते हैं.