हमारी वास्तु भी तथास्तु कहकर हमें आशीर्वाद देती है। वास्तु शास्त्रियों की मानें तो ऐसे उपाय बताये गए है, जिन्हें कोई भी व्यक्ति आसानी से अपनाकर उसका लाभ प्राप्त कर सकता है। उन्हीं में शामिल है सौंफ और कपूर के 4 अचूक उपाय जिन्हें करने पर व्यक्ति न सिर्फ धनवान बनता है बल्कि उसका जीवन खुशियों से भरने लगता है।

– प्रत्येक शुक्रवार को थोड़ी से सौंफ और कपूर को घी में मिलाकर उससे दीपक प्रज्ज्वलित करें। वास्तु अनुसार, इससे घर में फैली गरीबी का अंत होता है और मां लक्ष्मी का विशेष आशीर्वाद भी प्राप्त होता है। साथ ही घर-परिवार में सुख-समृद्धि का वातावरण बनता है।
– हर दिन शाम के समय में सूर्यस्त के बाद सौंफ और कपूर को साथ में जलाकर घर के प्रवेश द्वार पर रखना चाहिए। वास्तु शास्त्र के अनुसार, इस उपाय को करने से घर-परिवार में धनवर्षा होने लगती है। ऐसा होने पर आर्थिक मजबूती आती है और सभी बिगड़े काम भी बनने लगते है।
– हर दिन सुबह या फिर शाम को सौंफ और कपूर को एक कटोरी में रखकर धीमी आंच पर गरम करें। जब आप ऐसा करेंगे तो इसकी खुशबु पूरे घर में फैलने लगेगी। यही ऊर्जा घर में फैले तनाव को दूर कर प्रेम और सकारत्मकता का संचार करेगी।
– नजर दोष और नकारात्मक शक्तियों से पूरी तरह सुरक्षित रहने के लिए भी सौंफ और कपूर रामबाण साबित होते है। वास्तु शास्त्र के अनुसार, सौंफ और कपूर को बराबर मात्रा में मिलाकर एक कपडे की छोटी थैली बनाकर इसे अपने पास रखें। यह उपाय कारगर होता है।