
देश में कोविड-19 संक्रमण के मामलों में धीरे-धीरे बढ़ोतरी देखी जा रही है लेकिन भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) ने जनता से घबराने की बजाय सतर्क रहने की अपील की है। परिषद के अनुसार नए कोविड वैरिएंट्स के संक्रमण सामान्यत: हल्के लक्षण वाले हैं और स्थिति पर सरकार की लगातार नजर बनी हुई है।
ताजा आंकड़ों के मुताबिक अबतक देश में कोविड-19 के सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 1,009 हो गई है। इनमें केरल में 430, महाराष्ट्र में 209 और दिल्ली में 104 मामले मिले हैं। इसके अलावा कोविड के कारण कर्नाटक में 1, केरल में 2 और महाराष्ट्र में 4 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है।
आईसीएमआर ने लोगों को सावधानी बरतने, भीड़भाड़ से बचने और आवश्यकतानुसार मास्क का उपयोग करने की सलाह दी है ताकि संक्रमण को नियंत्रित रखा जा सके।