रिंग सेरेमनी में जुटी हस्तियां

लखनऊ के एक फाइव स्टार होटल ‘द सैंट्रम’ में राजनीति और क्रिकेट की दुनिया का अनोखा संगम देखने को मिला, जब जौनपुर-मछलीशहर से समाजवादी पार्टी की सबसे युवा सांसद, 26 वर्षीय प्रिया सरोज ने टीम इंडिया के स्टार क्रिकेटर रिंकू सिंह को अंगूठी पहनाई।
भव्य रिंग सेरेमनी में दोनों ने करीब ढाई-ढाई लाख रुपए की अंगूठियां एक-दूसरे को पहनाईं। जैसे ही अंगूठी का आदान-प्रदान हुआ, प्रिया की आंखों से आंसू छलक पड़े। वह मंच पर आंसू पोंछती नजर आईं जबकि रिंकू ने मुस्कुराते हुए उनका हाथ थामा और दोनों ने सबके सामने हाथ उठाकर अपनी अंगूठियां दिखाई।
इस खास मौके पर समाजवादी पार्टी का पूरा परिवार मौजूद रहा। अखिलेश यादव, डिंपल यादव, जया बच्चन, रामगोपाल यादव और शिवपाल यादव समेत तमाम वरिष्ठ नेता इस समारोह के गवाह बने। गुलाबी लहंगे में सजी प्रिया सरोज और रिंकू सिंह की यह प्रेम कहानी इसी साल जनवरी में सुर्खियों में आई थी। बताया जाता है कि प्रिया की मुलाकात रिंकू से उनकी सहेली के पिता के ज़रिए हुई थी और धीरे-धीरे यह रिश्ता दोस्ती से प्यार तक जा पहुंचा।