
नाडियाड।
नूतन आयुर्वेद रिसर्च सेंटर, नाडियाड (गुजरात) ने एक ऐतिहासिक निर्णय लेते हुए ब्रह्मर्षि योगीराज श्री भारत भूषण भारतेंदु जी महाराज (संस्थापक श्री हरि नारायण सेवा संस्थान, पालघर–मुंबई (महाराष्ट्र), अखिल भारतीय जैन दिवाकर मंच, नई दिल्ली संत प्रकोष्ठ राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं भाजपा आध्यात्मिक आघाड़ी योग प्रमुख, महाराष्ट्र प्रदेश) को अपना ब्रांड अम्बेसडर घोषित किया है।
यह सम्मान योग, आयुर्वेद और ज्योतिष को वैज्ञानिक दृष्टिकोण से समाज तक पहुँचाने तथा लोगों को शारीरिक, मानसिक और आध्यात्मिक स्तर पर स्वस्थ बनाने के उनके अथक प्रयासों की स्वीकृति है।
नूतन आयुर्वेद रिसर्च सेंटर के डायरेक्टर श्री शशिनाथ महेंद्र झा ने कहा, ‘योगीराज भारत भूषण भारतेंदु जी का व्यक्तित्व भारतीय परंपरा, आयुर्वेद और योग का अद्वितीय संगम है। उनके मार्गदर्शन से न केवल रोगमुक्त समाज की दिशा में कार्य होगा, बल्कि नई पीढ़ी को अपनी संस्कृति से जुड़े हुए जीवन जीने की प्रेरणा भी मिलेगी। नूतन परिवार को उनका सान्निध्य गर्व और ऊर्जा प्रदान करता है।’
इस अवसर पर योगीराज श्री भारत भूषण भारतेंदु जी महाराज ने कहा, ‘मेरा जीवन संकल्प है कि योग, आयुर्वेद और ज्योतिष के माध्यम से समाज में स्वस्थता, संतुलन और सकारात्मक ऊर्जा का संचार करूँ। नूतन आयुर्वेद रिसर्च सेंटर से जुड़कर मैं इस मिशन को और गहराई तक ले जाने का प्रयास करूंगा।’
