● चेन्नई के बुज़ुर्ग दंपति की मार्मिक कहानी
● यह अभिनेता देगा ₹एक लाख

चेन्नई।
चेन्नई में ट्रेन में मिठाई और पोली बेचकर गुज़ारा कर रहे एक बुज़ुर्ग दंपति की मार्मिक कहानी सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद अभिनेता व कोरियोग्राफर राघव लॉरेंस उनकी मदद के लिए आगे आए हैं।
लॉरेंस ने सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म X पर लिखा, ‘आज मुझे एक पोस्ट के ज़रिए 80 वर्षीय बुज़ुर्ग दंपति के बारे में पता चला, जो चेन्नई में ट्रेन में मिठाई और पोली बेचकर जीवन चला रहे हैं। उनकी हिम्मत ने मुझे गहराई से प्रभावित किया है। मैं उनके जीवन संघर्ष में सहारा देने के लिए ₹1 लाख देने को तैयार हूँ। उम्मीद है कि यह सहयोग उन्हें थोड़ी राहत और शक्ति देगा। मैंने दिए गए संपर्क पर कोशिश की लेकिन पहुँच नहीं पाया। यदि किसी को इनके बारे में जानकारी हो तो कृपया मुझसे साझा करें।’
मूल पोस्ट के अनुसार बुज़ुर्ग व्यक्ति का नाम राघवेंद्र है। बताया गया कि उनकी लंदन में बस चुकी बेटी ने उन्हें छोड़ दिया है। जीविका चलाने के लिए पत्नी घर पर मिठाई और पोली बनाती हैं जबकि राघवेंद्र उन्हें शहर की ट्रेनों में बेचते हैं।
इस दंपति की कहानी साझा करने वाले डॉ. माउथ मैटर्स (@GanKanchi) ने लिखा, ‘मैंने उनकी मिठाइयाँ चखी हैं, वे शुद्ध हैं और प्रेम से भरी हुई हैं। यदि कभी आपसे उनका सामना हो तो सिर्फ़ मिठाई या पोली न खरीदें, उनकी हिम्मत, उनका साहस और उनका अदम्य जज़्बा खरीदें।’