
विरुधुनगर (तमिलनाडु)।
जलसंरक्षण के क्षेत्र में विरुधुनगर जिला प्रशासन द्वारा शुरू की गई अभिनव पहल ‘स्ट्रिंग ऑफ वेल्स’ ने जिले में 163 परित्यक्त और सूख चुके कुओं में फिर से जीवन संचार कर दिया है। इस परियोजना के अंतर्गत न सिर्फ इन कुओं का पुनर्जीवन और भूजल पुनर्भरण किया गया बल्कि इनके सौंदर्यीकरण का भी विशेष ध्यान रखा गया।
परंपरागत रूप से विरुधुनगर जो कि अर्ध-शुष्क और वर्षा पर निर्भर जिला है, में पेयजल और सिंचाई के लिए खुले कुओं पर ही निर्भरता रही है। लेकिन समय के साथ जलस्तर घटने और रखरखाव के अभाव में ये कुएं उपयोग से बाहर हो गए थे। प्रशासन ने जिले के विभिन्न हिस्सों में स्थित कुल 163 ऐसे कुओं को चिन्हित कर इस परियोजना का हिस्सा बनाया और उन्हें फिर से उपयोग के योग्य बनाया।
यह पहल न केवल जल संकट से जूझ रहे क्षेत्र में राहत लाई है बल्कि पारंपरिक जल स्रोतों को बचाने की दिशा में एक प्रेरणादायक उदाहरण भी पेश किया है।