
आईसीसी ने ताजा टी20 रैंकिंग जारी कर दी है, जिसमें भारतीय बल्लेबाजों का दबदबा एक बार फिर साबित हुआ है। टॉप 6 में भारत के तीन बल्लेबाजों ने जगह बनाई है, जबकि गेंदबाजी में भी भारतीय स्पिनर्स ने मजबूती से अपनी उपस्थिति दर्ज कराई है।
तिलक वर्मा ने शानदार प्रदर्शन के दम पर एक स्थान की छलांग लगाई है और अब वह तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। उनके 804 रेटिंग पॉइंट्स हैं। उनसे ऊपर दूसरे स्थान पर हैं भारत के युवा सनसनी अभिषेक शर्मा, जिनके 829 पॉइंट्स हैं। अभिषेक ने इस साल इंग्लैंड के खिलाफ 5 टी20 मैचों में धमाकेदार प्रदर्शन किया था, जिसमें एक शतक और एक अर्धशतक शामिल है। उन्होंने आखिरी मुकाबले में 54 गेंदों में 135 रनों की विस्फोटक पारी खेली थी। ऑस्ट्रेलिया के ट्राविस हेड इस वक्त टी20 बल्लेबाजी रैंकिंग में पहले स्थान पर हैं। उनके 856 रेटिंग पॉइंट्स हैं। इंग्लैंड के फिल साल्ट और जोस बटलर क्रमशः चौथे और पांचवें स्थान पर काबिज हैं। वहीं, भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव 739 पॉइंट्स के साथ छठे स्थान पर हैं।
टॉप 10 में भारत से तीन, इंग्लैंड और श्रीलंका से दो-दो खिलाड़ी
टी20 बल्लेबाजी रैंकिंग के टॉप 10 खिलाड़ियों में भारत के तीन बल्लेबाजों के अलावा इंग्लैंड और श्रीलंका के दो-दो खिलाड़ी शामिल हैं। इससे साफ है कि टी20 फॉर्मेट में भारत का प्रदर्शन स्थिरता और गहराई दोनों में अव्वल बना हुआ है।