
वाशिंगटन।
टेक दिग्गज एलन मस्क ने 5 जुलाई 2025 को अमेरिका में नई राजनीतिक पार्टी ‘अमेरिका पार्टी’ के गठन का एलान किया। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा, ‘यह पार्टी आपकी स्वतंत्रता लौटाने के लिए बनाई गई है।’ मस्क ने दावा किया कि एक ऑनलाइन पोल में जनता ने बड़े अंतर से नए राजनीतिक विकल्प की मांग की।
मौजूदा व्यवस्था पर हमला करते हुए उन्होंने कहा कि डेमोक्रेट और रिपब्लिकन अब एक जैसी हो गई हैं और देश वास्तव में एक-पार्टी शासन में है। मस्क ने यूनिपार्टी सिस्टम को तोड़ने का संकल्प जताते हुए कहा कि वह ग्रीक योद्धा एपामिनोंडास की तरह सटीक प्रहार से व्यवस्था बदलना चाहते हैं।