● छोटा लक्ष्य अपराध है; महान लक्ष्य निर्धारित करें।

पंचांग (रविवार, 6 जुलाई 2025 )
तिथि आषाढ़ शुक्ल पक्ष 11, देवशयनी एकादशी, नक्षत्र विशाखा, योग साध्य, करण वणिज
राहुकाल
शाम 5.40 से 7.19 तक
इस दौरान कोई भी शुभ कार्य या यात्रा टालना उत्तम रहेगा।
अभिजीत मुहूर्त
दोपहर 12.17 से 1.10 बजे तक
दिशाशूल एवं परिहार
रविवार को पश्चिम दिशा में दिशाशूल होता है। रविवार को दलिया, घी या पान खाकर यात्रा करने से दिशाशूल का प्रभाव कम होता है।