● सर्वे में सामने आई चिंताजनक तस्वीर

ब्रुसेल्स।
यूरोप के युवाओं में लोकतंत्र के प्रति विश्वास लगातार कमजोर हो रहा है। एक ताजा सर्वेक्षण में सामने आया है कि महज 57 फीसदी युवा (आयु 16 से 26 वर्ष) ही लोकतंत्र को शासन का सबसे अच्छा स्वरूप मानते हैं। बाकी या तो उदासीन हैं या सत्तावादी शासन के पक्ष में हैं।
यह सर्वे YouGov इंस्टीट्यूट ने TUI फाउंडेशन के लिए अप्रैल और मई 2025 के बीच कराया। इसमें ब्रिटेन, जर्मनी, फ्रांस, स्पेन, इटली, ग्रीस और पोलैंड के 6,700 से अधिक युवाओं की राय शामिल की गई।
जर्मनी में सर्वाधिक 71 प्रतिशत युवा लोकतंत्र के पक्ष में दिखे। फ्रांस और स्पेन में समर्थन गिरकर 51-52 प्रतिशत पर पहुंच गया जबकि पोलैंड में सबसे कम, महज 48 प्रतिशत रहा। इटली और पोलैंड में 23-24 प्रतिशत युवा सत्तावादी विकल्प को बेहतर मानते हैं। वहीं 10 प्रतिशत युवाओं को शासन प्रणाली से कोई फर्क नहीं पड़ता। लगभग 14 प्रतिशत ने कोई राय नहीं दी।
सर्वे से जुड़े बर्लिन फ्री यूनिवर्सिटी के पॉलिटिकल साइंटिस्ट थॉर्स्टन फास के मुताबिक जिन युवाओं को आर्थिक रूप से खुद को वंचित महसूस होता है या जो दक्षिणपंथी विचारधारा की ओर झुके हैं, उनमें लोकतंत्र का समर्थन एक-तिहाई से भी कम रह गया है। विशेषज्ञों का मानना है कि रूस-यूक्रेन युद्ध, आर्थिक अस्थिरता और भू-राजनीतिक तनावों के चलते यह असंतोष गहराया है।
चिंता की बात यह भी है कि अब केवल 42 प्रतिशत युवा ही यूरोपीय संघ को वैश्विक शक्ति के शीर्ष तीन में मानते हैं।