
साओ पाउलो/अमेजन।
पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक अद्भुत और साहसी कदम उठाते हुए ब्राजील के जाने-माने स्काईडाइवर लुइगी कैनी ने अमेजन वर्षावन के कटे-फटे हिस्सों में 100 मिलियन बीज गिराकर पुनर्वनीकरण का संदेश दिया है। यह बीज वर्षावन की 27 स्वदेशी प्रजातियों के थे, जिन्हें विशेष रूप से तैयार किए गए एक जैविक रूप से नष्ट हो सकने वाले कंटेनर से छोड़ा गया।
यह अनूठा बीजारोपण अभियान जनवरी 2022 में अंजाम दिया गया था, जब कैनी ने लगभग 6,500 फीट की ऊंचाई से छलांग लगाई और हवा में ही कंटेनर को खोलकर बीजों को जंगल में बिखेर दिया। इस प्रयास में तकनीकी विशेषज्ञों और वनस्पति वैज्ञानिकों की टीम भी शामिल रही, जिन्होंने इस प्रयोग की रूपरेखा तैयार की थी।
इस अभियान की एक विशेषता यह रही कि बीजों को इस तरह से संरक्षित किया गया था कि उनमें से लगभग 95 प्रतिशत तक अंकुरण की संभावना है। अनुमान है कि इन बीजों से उगने वाले वृक्ष भविष्य में 50 मीटर तक ऊंचाई प्राप्त कर सकते हैं।
लुइगी कैनी ने इस मिशन को ‘प्रकृति के साथ पुनः जुड़ने की पहल’ बताया। उन्होंने कहा, ‘जब हम साहसी और सकारात्मक कदम उठाते हैं तो यह साबित होता है कि छोटे-से-छोटे बीज भी बड़े परिवर्तन का कारण बन सकते हैं।’
यह बीजारोपण मिशन पर्यावरण कार्यकर्ताओं और वैश्विक समुदाय के लिए एक प्रेरणास्पद उदाहरण बन गया है। सोशल मीडिया और अंतरराष्ट्रीय प्लेटफॉर्म पर इसे सराहना मिली है और इसे पर्यावरणीय नवाचार की मिसाल बताया जा रहा है।
स्रोत: GreenMatters, Happy Eco News, My Modern Met, Reddit