
● केएल राहुल और शुभमन गिल हैं फॉर्म में
भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज़ का आखिरी मुकाबला 31 जुलाई से ओवल में खेला जाएगा। भारत जहां जीत के साथ सीरीज़ 2-2 से बराबर करना चाहेगा, वहीं इंग्लैंड 2-1 की बढ़त बनाए हुए है।
ओवल मैदान पर भारतीय बल्लेबाजों का रिकॉर्ड प्रभावशाली रहा है। यहां राहुल द्रविड़ ने 110.75 की औसत से 443 रन जबकि सचिन तेंदुलकर ने 272 रन बनाए हैं। केएल राहुल, जो अब भी एक्टिव खिलाड़ी हैं, ने इस मैदान पर 249 रन बनाए हैं, जिसमें उनका सर्वाधिक स्कोर 149 रन शामिल है।
राहुल मौजूदा दौरे पर शानदार फॉर्म में हैं। उन्होंने चार टेस्ट में 511 रन बनाते हुए दो शतक और दो अर्धशतक जड़े हैं। सीरीज़ में वह सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे भारतीय हैं। पहले स्थान पर कप्तान शुभमन गिल हैं, जिनके बल्ले से अब तक चार शतक के साथ 722 रन निकले हैं।