
फिल्म ‘सैयारा’ से चर्चा में आईं अनीत पड्ढा इन दिनों यंग ऑडियंस के बीच खासा लोकप्रिय हो गई हैं। उनकी रील लाइफ ही नहीं, रियल लाइफ भी फैंस को बेहद आकर्षित कर रही है। हाल ही में अनीत ने अपनी जिंदगी के कुछ खास पल सोशल मीडिया पर साझा किए, जिन्हें उनके प्रशंसक खूब पसंद कर रहे हैं।
इंस्टाग्राम स्टोरी में साझा की गई तस्वीरों में अनीत का सरल और भावुक पक्ष सामने आया। एक तस्वीर में वह दो डॉगीज़ के साथ खेलती नजर आईं, जिनसे उनका खास लगाव साफ झलक रहा था। वहीं, एक अन्य फोटो में वह स्कूटी पर अपने किसी फैमिली मेंबर और पालतू कुत्ते के साथ मुस्कुराती हुई नजर आईं।
‘सैयारा’ में अहान पांडे के साथ अनीत की ऑनस्क्रीन केमिस्ट्री जितनी चर्चा में है, उतनी ही उनकी ऑफस्क्रीन सादगी और आत्मीयता भी फैंस के दिलों को छू रही है।