● ₹3,099 से शुरू इंटरनेशनल शिपमेंट

मुंबई।
रक्षाबंधन के मौके पर डीएचएल एक्सप्रेस ने अपनी विशेष सेवा ‘राखी एक्सप्रेस’ लॉन्च की है। इस ऑफर के तहत अंतर्राष्ट्रीय राखी और उपहार भेजने पर शुल्क ₹3,099 से जबकि घरेलू शिपमेंट ₹250 से शुरू होगा।
यह ऑफर 9 अगस्त 2025 तक देशभर के 700+ डीएचएल और ब्लू डार्ट आउटलेट्स के साथ-साथ DHL वेबसाइट पर भी उपलब्ध है। स्टोर विज़िट पर ग्राहक RAKHIGIFTS प्रोमो कोड से छूट पा सकते हैं।
डीएचएल एक्सप्रेस इंडिया के वाइस प्रेसिडेंट संदीप जुनेजा ने कहा, ‘राखी एक्सप्रेस’ हमारे लिए सिर्फ एक सेवा नहीं बल्कि अपनों को जोड़ने का माध्यम है।’
इस ऑफर के बारे में जानकारी लेने के लिए ग्राहक डीएचएल एक्सप्रेस से टोल-फ्री नंबर 1800 30 345 पर संपर्क कर सकते हैं। पूछताछ के लिए इस लिंक https://bit.ly/46pTfjX पर जा सकते हैं या फिर शिपमेंट की कीमत जानने और ऑनलाइन बुकिंग के लिए https://bit.ly/459cmwq पर क्लिक करके डीएचएल की वेबसाइट विज़िट कर सकते हैं।