● गंजारी में बन रहा है अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम

विनीत त्रिपाठी@वाराणसी।
अब तक आध्यात्म, शिक्षा और संस्कृति के लिए विश्वविख्यात काशी जल्द ही खेल जगत में भी अपनी अलग पहचान बनाएगी। वाराणसी के गंजारी क्षेत्र में निर्माणाधीन अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम इसी दिशा में एक ऐतिहासिक कदम है। राजातालाब क्षेत्र में बन रहा यह स्टेडियम न केवल उत्तर प्रदेश बल्कि पूरे देश के खेल नक्शे पर वाराणसी को प्रमुखता से स्थापित करेगा।
70% निर्माण कार्य पूरा, 2026 तक होगा तैयार
करीब 450 करोड़ रुपये की लागत से तैयार हो रहा यह स्टेडियम तेजी से निर्माण प्रक्रिया में है। अब तक 70% कार्य पूर्ण हो चुका है और वर्ष 2026 तक इसके पूरी तरह बनकर तैयार हो जाने की उम्मीद है। अलग-अलग चरणों में कार्य को गति दी जा रही है ताकि निर्धारित समयसीमा में इसे पूरा किया जा सके।

प्रधानमंत्री मोदी का ड्रीम प्रोजेक्ट
यह स्टेडियम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सपना है, जिसकी आधारशिला उन्होंने वर्ष 2023 में रखी थी। इस मौके पर भारतीय क्रिकेट के दिग्गज सचिन तेंदुलकर, कपिल देव और सुनील गावस्कर भी काशी पहुंचे थे। यह परियोजना पीपीपी मॉडल पर आधारित है और 30.6 एकड़ में फैली है।
काशी की संस्कृति का होगा अद्भुत समागम
यह स्टेडियम केवल खेल का मैदान नहीं बल्कि काशी की सांस्कृतिक आत्मा को भी जीवंत करेगा। स्टेडियम की छत चंद्राकार होगी, वहीं दर्शक दीर्घाएं गंगा घाट की सीढ़ियों जैसी, फ्लडलाइट्स त्रिशूल जैसी और अन्य संरचनाएं डमरू जैसे रूप में नजर आएंगी जिससे यहां आने वाला हर दर्शक काशी की विरासत से जुड़ाव महसूस करेगा।

2026 T20 वर्ल्ड कप के मैच की उम्मीद
उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन की देखरेख में बन रहा यह स्टेडियम इतना भव्य और आधुनिक होगा कि 2026 में प्रस्तावित T20 वर्ल्ड कप के कुछ मैच यहां कराए जाने की संभावना भी जताई जा रही है।
अचल संपत्तियों की कीमतों में तेजी
स्टेडियम के निर्माण के साथ ही आसपास की जमीनों की कीमतों में भी उल्लेखनीय वृद्धि देखी गई है, जिससे क्षेत्र का आर्थिक विकास भी सुनिश्चित हो रहा है।