
मुंबई।
राष्ट्रीय हिंदी दैनिक ‘यशोभूमि’ के संपादक श्रीनारायण तिवारी को पत्रकारिता के क्षेत्र में किए गए उनके उल्लेखनीय कार्यों के लिए सन् 2025 का ‘सर्वोत्तम सम्मान’ प्रदान करने का फैसला किया गया है। श्री तिवारी पिछले 40 वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में कार्यरत हैं।
‘गऊ भारत भारती’ ने श्री तिवारी को उनके द्वारा पत्रकारिता के क्षेत्र में किए उल्लेखनीय कार्यों के लिए यह सम्मान देने का निर्णय लिया है। श्री तिवारी ने जौनपुर जिले के शाहगंज से प्रकाशित राष्ट्रीय हिंदी साप्ताहिक ‘वादरायण’ से सन् 1984 से पत्रकारिता की शुरुआत की थी। विभिन्न साप्ताहिकों व दैनिकों में काम करते हुए उन्हें सन् 1988 में मुंबई से प्रकाशित हुए राष्ट्रीय हिंदी दैनिक जनसत्ता में स्टाफ रिपोर्टर के रूप में सेवा करने का सुअवसर प्राप्त हुआ, फिर सन् 2003 से लोकमत समचार में बतौर ब्यूरो चीफ के रूप में सेवाएं दी। लोकमत समाचार से जुड़ने के थोड़े ही दिन बाद उन्हें समूचे ‘लोकमत समूह’ के लिए विशेष संवाददाता के रूप में काम करने का सुअवसर मिल गया। उसके बाद हिंदी दैनिक ‘दबंग दुनिया’, हिंदी दैनिक ‘एब्सल्यूट इंडिया’, हिंदी दैनिक ‘पूर्ण विराम’, हिंदी दैनिक ‘जागरूक टाइम्स’ में स्थानीय संपादक, संपादक और कार्यकारी संपादक के रूप में उल्लेखनीय कार्य किया।
इन दिनों वह राष्ट्रीय हिंदी दैनिक ‘यशोभूमि’ के संपादक हैं। उनके नेतृत्व में दैनिक ‘यशोभूमि’ अखबार नित नई ऊंचाइयां हासिल कर रहा है। यशोभूमि में ‘नया तेवर, नया कलेवर’ उनके नेतृत्व की ही देन है।