● द्वारिकामाई चैरिटी संस्था के अध्यक्ष गौरीशंकर चौबे की संकल्प पूर्ति

मुंबई।
सावन के पावन माह में श्रद्धा, भक्ति और सेवा की एक अनूठी मिसाल पेश करते हुए द्वारिकामाई चैरिटी संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष आदरणीय गौरीशंकर चौबे ने दिंडोशी विधानसभा के क्रांति नगर स्थित इच्छापूर्ति हनुमान सेवा समिति मंदिर में विराजमान हनुमान जी महाराज को चांदी का मुकुट अर्पित करने की घोषणा की है।
करीब ₹82 हजार मूल्य के इस मुकुट के लिए उन्होंने प्रथम चरण में ₹50 हजार की भक्ति राशि मंदिर समिति को समर्पित की। यह योगदान श्री चौबे की गहन आस्था, सेवा भावना और धार्मिक निष्ठा का प्रतीक है।
बताया गया है कि यह विशेष भक्ति सौगात शीघ्र ही एक भव्य धार्मिक आयोजन के माध्यम से हनुमान जी को समर्पित की जाएगी, जिसमें क्षेत्र के श्रद्धालुओं की भागीदारी भी सुनिश्चित की जाएगी।