
● रवीन्द्र मिश्रा@मुंबई
कर्नाटक के सिनेमा घरों में धूम मचाने वाली कन्नड़ फिल्म “बेगुर कॉलोनी” अब शीघ्र ही हिंदी परदे पर दर्शकों के सामने आएगी। हिंदी भाषा में डबिंग के निर्देशक रौनक मोसेस जानुमाला ने बताया कि दक्षिण भारत के प्रसिद्ध फिल्म अभिनेता फ्लाइंग किंग मंजू के शानदार अभिनय, दिल को छू जाने वाली कहानी और कुशल निर्देशन के कारण यह फिल्म खास बनी है। यह फिल्म कर्नाटक के सिनेमाघरों में 100 दिन तक चलकर धूम मचा चुकी है।
फिल्मी दुनिया के प्रसिद्ध गायक शंकर महादेवन द्वारा गाए गए गीतों को दर्शकों द्वारा खूब सराहा जा रहा है। इस फिल्म को दादा साहब फालके पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। फ्लाइंग किंग मंजू और अभिनेता राजीव हानू के शानदार अभिनय ने इस फिल्म को और भी यादगार बना दिया है।
कन्नड़ में मिली जबरदस्त सफलता और दर्शकों की मांग को देखते हुए अब यह फिल्म हिंदी में रिलीज की जा रही है। हिंदी संस्करण रौनक मोसेस जानुमाला के कुशल निर्देशन में तैयार किया जा रहा है। इस फिल्म के प्रोजेक्ट में सतीश भट्टू अहिरे हेड ऑफ प्रोडक्शन हैं। फिल्म शीघ्र ही Pan India स्तर पर OTT और ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर रिलीज़ की जाएगी।
