
इमरान हाशमी और यामी गौतम की नई फिल्म ‘हक़’ का टीज़र रिलीज़ होते ही सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा है। ये फिल्म चर्चित शाहबानो केस (1985) से प्रेरित है।
यामी बनी हैं शाज़िया बानो, एक ऐसी औरत जो अपने हक़ के लिए पति और समाज से भिड़ जाती है। वहीं इमरान हाशमी दिखेंगे उनके पति और विरोधी पक्ष की भूमिका में। टीज़र में इमरान का डायलॉग, ‘अगर तुम सच्ची मुसलमान और वफ़ादार पत्नी होतीं तो ऐसा कभी न कहतीं”… और यामी का दमदार जवाब – ‘हमारी लड़ाई सिर्फ एक चीज़ के लिए है: हमारे हक़ के लिए’ पहले ही वायरल हो चुका है।
अब फैंस को बेसब्री से इंतज़ार है कोर्टरूम के इस टकराव का।
