● कोलेस्ट्रॉल नियंत्रण में बाधा डालने वाले एंजाइम की पहचान

टेक्सास (अमेरिका)।
टेक्सास विश्वविद्यालय के वैज्ञानिकों ने एक महत्वपूर्ण जैविक खोज की है, जो हृदय रोग और टाइप 2 डायबिटीज जैसे गंभीर रोगों की रोकथाम में क्रांतिकारी साबित हो सकती है। शोधकर्ताओं ने पाया है कि IDO1 नामक एक एंजाइम शरीर में सूजन के दौरान कोलेस्ट्रॉल नियंत्रण को बाधित करता है, जिससे इन बीमारियों का खतरा बढ़ जाता है।
शोध में यह स्पष्ट हुआ कि जब शरीर में सूजन होती है, तो IDO1 एंजाइम सक्रिय होकर काइन्यूरिनिन नामक यौगिक उत्पन्न करता है। यह यौगिक मैक्रोफेज नामक रोग प्रतिरोधी कोशिकाओं को कोलेस्ट्रॉल साफ करने से रोकता है। इस प्रक्रिया से शरीर में कोलेस्ट्रॉल का असंतुलन पैदा होता है, जो आगे चलकर हृदय संबंधी बीमारियों और मेटाबॉलिक डिसऑर्डर की वजह बनता है।
इस शोध में वैज्ञानिकों ने एक अन्य एंजाइम NOS (नाइट्रिक ऑक्साइड सिंथेस) की भूमिका भी उजागर की, जो IDO1 के प्रभाव को और बढ़ाता है। दोनों एंजाइम मिलकर कोलेस्ट्रॉल नियंत्रण की प्राकृतिक प्रक्रिया को बाधित करते हैं।
वैज्ञानिकों का दावा है कि यदि इन एंजाइमों को दवा के ज़रिए नियंत्रित किया जाए तो कोलेस्ट्रॉल संतुलन पुनः स्थापित किया जा सकता है और हृदय रोग या डायबिटीज की शुरुआत से पहले ही उसे रोका जा सकता है।
यह अध्ययन हाल ही में Langmuir नामक विज्ञान जर्नल में प्रकाशित हुआ है और इसे अमेरिकी नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ हेल्थ (NIH) तथा नेशनल साइंस फाउंडेशन (NSF) का सहयोग प्राप्त है।
वैज्ञानिकों का कहना है कि यह शोध अभी प्रारंभिक चरण में है लेकिन भविष्य में इससे जुड़ी दवाएं लाखों लोगों की जान बचाने में मददगार हो सकती है। शोध टीम अब इस खोज के आधार पर नई दवाओं के विकास की दिशा में काम कर रही है।