
टेस्ला और स्पेसएक्स के प्रमुख एलन मस्क के पिता एरोल मस्क आगामी जून की शुरुआत में भारत की यात्रा पर आ सकते हैं। इस बहुप्रतीक्षित दौरे में उनके अयोध्या जाकर रामलला के दर्शन करने और देश की सांस्कृतिक विरासत को करीब से जानने की संभावना जताई जा रही है।
मीडिया रिपोर्टों के अनुसार एरोल मस्क की यह यात्रा न केवल आध्यात्मिक और सांस्कृतिक पहलुओं से जुड़ी है बल्कि इसमें व्यापारिक उद्देश्यों की भी अहम भूमिका है। बताया गया है कि वे देश में उभरती ग्रीन टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में निवेश और साझेदारी के अवसर तलाशने के लिए कई महत्वपूर्ण बैठकों में हिस्सा लेंगे।
गौरतलब है कि एरोल मस्क हाल ही में घरेलू चार्जिंग समाधान प्रदान करने वाली कंपनी सर्वाटेक के ग्लोबल एडवाइजरी बोर्ड में शामिल हुए हैं। यह उनकी इस नई भूमिका के बाद भारत की पहली यात्रा होगी।
सूत्रों के अनुसार इस दौरे के दौरान उनका मुख्य फोकस भारत को ग्रीन टेक्नोलॉजी हब के रूप में विकसित करने पर होगा। 1 जून से 6 जून तक प्रस्तावित इस यात्रा में, वे संभावित निवेश अवसरों और साझेदारियों पर भी चर्चा करेंगे।
बहुत बेहतरीन समाचार। अभी कुछ समय पहले एलन की मां मेय मस्क भी मुंबई आयी थीं।