
महाराष्ट्र की गर्म राजनीति में इन दिनों भाषा को लेकर भाषणबाजी जोरों पर है। महाराष्ट्र में रहना है तो मराठी बोलना पड़ेगा जैसे नारों ने माहौल को गरमा दिया है। वहीं अब इस विवाद में बॉलीवुड ने भी अपनी एंट्री मार दी है और सबसे ताजा नाम है हमारे चॉकलेटी हीरो आर माधवन का।
माधवन ने हाल ही में इस मुद्दे पर फिफ्टी-फिफ्टी स्टाइल में अपनी बात रखी है। उन्होंने कहा, ‘देखिए, मुझे आज तक किसी भी भाषा से कोई दिक्कत नहीं हुई। मैं तमिल बोलता हूं, हिंदी बोलता हूं, और कोल्हापुर में पढ़ा हूं तो मराठी भी बढ़िया बोल लेता हूं। यानी साफ है कि माधवन ने किसी एक भाषा का खुलकर सपोर्ट नहीं किया बल्कि सबको खुश रखने की पूरी कोशिश की बिल्कुल उनके फिल्मों के किरदारों की तरह, जो कभी किसी को नाराज नहीं करते। वैसे माधवन पहले अपनी बेबाक राय के लिए जाने जाते हैं।
इससे पहले अभिनेता अजय देवगन और सिंगर उदित नारायण भाषा विवाद पर खुलकर बोल चुके हैं।