● इंग्लैंड को अबतक मिली है 2-1 की बढ़त

मैनचेस्टर।
पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में इंग्लैंड ने लॉर्ड्स में खेले गए तीसरे टेस्ट में भारत को 22 रनों से हराकर 2-1 की बढ़त हासिल कर ली है। चौथा टेस्ट 23 जुलाई से मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में खेला जाएगा। यह मुकाबला भारतीय समय अनुसार दोपहर 3:30 बजे शुरू होगा जबकि टॉस 3 बजे होगा। मैच का सीधा प्रसारण सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर और लाइव स्ट्रीमिंग जियो सिनेमा व हॉटस्टार पर होगी।
एक दिन में 90 ओवर का खेल निर्धारित है, जिसमें लंच और टी ब्रेक के साथ दिन का खेल रात 10 बजे तक चलेगा। बारिश के चलते समय में बदलाव संभव है।
सीरीज में अब तक इंग्लैंड ने पहला टेस्ट 5 विकेट से जीता, दूसरा टेस्ट भारत ने 336 रनों से अपने नाम किया, और तीसरा इंग्लैंड ने अंतिम दिन जीत लिया। अब भारत को सीरीज बचाने के लिए दोनों बचे मुकाबले जीतने होंगे, जबकि इंग्लैंड को सिर्फ एक जीत की जरूरत है।