● सेवा, समर्पण और प्रेरणा के प्रतीक के रूप में प्रसिद्ध

वाराणसी।
रोटरी क्लब वाराणसी उदय ने रोटरी वर्ष 2024-25 में समाजसेवा के विभिन्न क्षेत्रों में अनुकरणीय योगदान देकर कई सेवा अवॉर्ड जीते। क्लब के निवर्तमान अध्यक्ष रोटेरियन राहुल सिंह, सचिव लोहिया, सदस्या संज्ञा सिंह, जयदीप शुक्ल, प्रिया मिश्र, विजय त्रिपाठी, डॉ. सी. डी. द्विवेदी, रोट्रेक्टर कुशाग्र मिश्र, संतोष कश्यप सहित समस्त टीम ने मिलकर जनकल्याण हेतु सैकड़ों सामाजिक एवं सेवा-आधारित कार्यक्रमों का संचालन किया।
इन उत्कृष्ट सेवाओं के फलस्वरूप, रोटरी क्लब वाराणसी उदय को रोटरी डिस्ट्रिक्ट अवॉर्ड्स में अनेक श्रेणियों में सम्मानित किया गया। इस सेवा पथ को ऊर्जावान दिशा और प्रेरणा प्रदान करने का कार्य मंडलाध्यक्ष रोटेरियन पारितोष बजाज व क्लब के चार्टर अध्यक्ष रोटेरियन डॉ. श्री श्री 1008 सचिन्द्र नाथ जी महाराज ने किया। इसके लिए पूरे रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3120 में उन्हें मेरिटोरियस विशेष सम्मान से सम्मानित किया गया।
इस सत्र के समापन पर क्लब ने उनके सान्निध्य में समस्त पुरस्कारों और स्मृतियों को श्रद्धाभाव से समर्पित करते हुए यह संकल्प लिया कि आगामी वर्षों में भी सेवा की यह ज्योति और तेजस्वी होती रहेगी।