● 13 अगस्त तक निःशुल्क दिखाई जाएंगी देशभक्ति की फिल्में

मुंबई।
स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर ‘हर घर तिरंगा – देशभक्ति फिल्म फेस्टिवल’ का भव्य आगाज़ एनएफडीसी-नेशनल म्यूज़ियम ऑफ इंडियन सिनेमा (एनएमआईसी) कॉम्प्लेक्स, पेडर रोड में हुआ। यह तीन दिवसीय सिनेमाई उत्सव 13 अगस्त 2025 तक चलेगा, जिसमें देशभक्ति पर आधारित कालजयी और समकालीन फिल्मों की नि:शुल्क स्क्रीनिंग हो रही है।
पीआईबी के अनुसार पहले दिन (11 अगस्त) – लोकमान्य तिलक पर आधारित डॉक्यूमेंट्री (12:00–12:30 बजे), क्लासिक फिल्म शहीद (12:30–3:30 बजे) और स्वातंत्र्य वीर सावरकर (4:00–7:00 बजे) प्रदर्शित हुईं।

दूसरे दिन (12 अगस्त) – कार्यक्रम में आवर फ्लैग (11:00–11:20 बजे), उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक (11:20–2:00 बजे), नेताजी सुभाषचंद्र बोस (4:00–7:00 बजे), मेजर (2:40–5:10 बजे), शहादत डॉक्यूमेंट्री (5:30–6:00 बजे) और ऐतिहासिक फिल्म क्रांति (6:00–9:00 बजे) दिखाई जाएंगी।

तीसरे दिन (13 अगस्त) – दर्शकों के लिए तान्हाजी (11:00–1:15 बजे), आरआरआर (2:00–5:30 बजे) और सात हिंदुस्तानी (6:00–8:30 बजे) जैसी सुपरहिट व प्रेरणादायी फिल्में परोसी जाएंगी।
फेस्टिवल में प्रवेश पूर्णतः निःशुल्क है और दर्शकों को ‘पहले आओ, पहले पाओ’ के आधार पर प्रवेश मिलेगा। कार्यक्रम का उद्देश्य सिनेमा के माध्यम से स्वतंत्रता संग्राम की गाथाओं, वीरता और राष्ट्रीय एकता के संदेश को जन-जन तक पहुँचाना है।
यह फिल्म महोत्सव 13 अगस्त तक चलेगा और ‘हर घर तिरंगा’ अभियान का हिस्सा है, जिसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रीय ध्वज के प्रति भावनात्मक जुड़ाव और एकता की भावना मजबूत करने के लिए शुरू किया है।