
बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन और फिल्म डिस्ट्रीब्यूटर अनिल थडानी की बेटी राशा थडानी ने इसी साल जनवरी में रिलीज़ हुई फिल्म आजाद से इंडस्ट्री में डेब्यू किया था। इस फिल्म में उनके साथ अजय देवगन के भांजे अमन देवगन नजर आए थे जबकि खुद अजय देवगन ने भी अहम भूमिका निभाई थी। हालांकि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर उम्मीदें पूरी नहीं कर पाई, लेकिन राशा पर फिल्माया गया गाना ‘ऊई अम्मा हाय-हाय मैं तो मर गई’ चार्टबस्टर बन गया और इस गाने ने उन्हें सीधे दर्शकों के दिलों तक पहुँचा दिया।
नया कदम: साउथ इंडस्ट्री की ओर
राशा थडानी की पहली फिल्म भले ही बड़ी सफलता हासिल न कर पाई हो, लेकिन उनकी प्रतिभा और स्क्रीन प्रेज़ेंस ने लोगों को प्रभावित किया है। अब ताज़ा रिपोर्ट्स बता रही हैं कि राशा बॉलीवुड के बाद साउथ इंडस्ट्री में भी कदम रखने जा रही हैं।
सूत्रों के अनुसार राशा जल्द ही अपनी पहली तेलुगु फिल्म में नजर आएंगी। इस फिल्म में उनके अपोज़िट होंगे महेश बाबू के भतीजे और निर्माता रमेश बाबू के बेटे जय कृष्ण घाट्टामनेनी। इस नए प्रोजेक्ट के साथ ही दर्शकों को राशा से काफी उम्मीदें हैं। बॉलीवुड की चमक के बाद अब वह साउथ के दर्शकों का दिल जीत पाएंगी या नहीं, यह देखना दिलचस्प होगा।