
रवीन्द्र मिश्रा@मुंबई
जय हनुमान क्रीड़ा मंडल द्वारा आयोजित कालीना का राजा गणेशोत्सव अपने 44वें वर्ष में प्रवेश कर चुका है। इस अवसर पर मंडल की ओर से गणेश भक्तों के लिए आरती संग्रह पुस्तक प्रकाशित की गई। इस आरती संग्रह का विमोचन शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) पक्ष के विभाग प्रमुख सोमनाथ सांगले के हाथों किया गया।
इस अवसर पर युवा सेना विभाग अधिकारी बालाजी सांगले, शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) पक्ष के कालीना विधानसभा समन्वयक, बीड़ जिला संपर्क प्रमुख एवं मंडल अध्यक्ष परशुराम जाधव तथा शिवसेना कार्यकर्ता धर्मेश सकपाल उपस्थित थे।
