
भारतीय क्रिकेट के दिग्गज ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने बुधवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) से संन्यास लेने की घोषणा कर दी। हालांकि उन्होंने साफ किया कि वे दुनिया की अन्य टी-20 लीगों में खेलते रहेंगे।
अश्विन फिलहाल चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) से जुड़े हुए थे लेकिन फ्रेंचाइज़ी में उनके भविष्य को लेकर कयास लगाए जा रहे थे। इसी बीच, उन्होंने सोशल मीडिया के ज़रिए अपने फैसले की जानकारी दी।
अश्विन ने लिखा – कहते हैं कि हर अंत के साथ एक नई शुरुआत होती है। मेरा आईपीएल करियर आज समाप्त हो रहा है, लेकिन अब मेरा सफर विभिन्न लीगों के ज़रिए क्रिकेट की नई खोज के साथ आगे बढ़ेगा। मैं सभी फ्रेंचाइज़ियों का धन्यवाद करता हूँ, जिन्होंने मुझे यादगार पल और रिश्ते दिए। सबसे अहम बात, मैं @IPL और @BCCI का आभार प्रकट करता हूँ, जिन्होंने मुझे अब तक इतना कुछ दिया। आगे की चुनौतियों और मौकों का पूरा आनंद लेने की उम्मीद करता हूँ।