
रवीन्द्र मिश्रा@मुंबई
नालासोपारा पूर्व स्थित ओसवाल नगरी के प्रगति नगर में जय अंबे मित्र मंडल द्वारा आयोजित गणेश पांडाल में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ रही है । मंडल के अध्यक्ष विनायक प्रसाद दूबे ने बताया कि हमारे मित्र मंडल के सदस्य आपस में ही मिल कर यह गणेशोत्सव मनाते हैं। आज इस उत्सव को मनाते हुए 16 साल कैसे बीत गए यह पता ही नहीं चला। 27अगस्त से 6 सितंबर तक संपन्न होने वाले इस गणेशोत्सव में भजन कीर्तन तथा विविध सामाजिक सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है। इस कार्य में मंडल के महासचिव अशोक तिवारी, कोषाध्यक्ष दिनेश चौरसिया तथा मंडल के सभी पदाधिकारी अहम् भूमिका निभाते हैं ।