● लोकतंत्र के चौथे स्तंभ को मिली नई सौगात

नाडियाड (गुजरात)
नूतन आयुर्वेद रिसर्च सेंटर में शनिवार को पत्रकारों के लिए विशेष योग कार्यक्रम ‘पत्रकार योग’ का शुभारंभ हुआ। इस ऐतिहासिक पहल के प्रणेता ब्रह्मर्षि योगीराज श्री भारत भूषण भारतेंदु महाराज रहे।
कार्यक्रम का संचालन सेंटर के संस्थापक डॉ. शशिनाथ झा ने किया। मुख्य अतिथि जिला अधिकारी ऋतुराज देसाई ने योगीराज को अंगवस्त्र पहनाकर सम्मानित करते हुए कहा, ‘नाडियाड से शुरू हुई यह पहल आने वाले समय में बड़े स्तर पर समाज को जोड़ने का माध्यम बनेगी।’
पत्रकारों की ओर से राममणि त्रिपाठी ने सभी पत्रकारों से ‘पत्रकार योग’ अपनाने का आह्वान किया। वहीं डॉ. झा ने कहा कि आयुर्वेद, योग और ज्योतिष का समन्वय भारत को स्वास्थ्य और समृद्धि की दिशा देगा।
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में नागरिक और पत्रकार उपस्थित रहे और योग को जीवन में आत्मसात करने का संकल्प लिया। ‘योगी भारत – निरोगी भारत’ मिशन का यह अध्याय अब पूरे देश में पत्रकारों के बीच स्वास्थ्य और सकारात्मकता का संदेश फैलाएगा।