● गजेंद्र भंडारी ने जताया कड़ा विरोध

मुंबई। ऑल महाराष्ट्र मार्बल एंड स्टोन डीलर एसोसिएशन के सचिव गजेंद्र भंडारी ने मार्बल, ग्रेनाइट और टाइल्स पर लागू 18% जीएसटी दर पर कड़ा विरोध जताया है। उन्होंने वित्त मंत्री को कई बार पत्र लिखकर जीएसटी को घटाकर 5% करने की मांग की लेकिन अब तक राहत नहीं मिली है।
गजेंद्र भंडारी का कहना है कि हालांकि सरकार ने ब्लॉक्स पर जीएसटी को 12% से घटाकर 5% कर दिया है मगर फिनिश्ड मार्बल, ग्रेनाइट और टाइल्स पर 18% जीएसटी बरकरार है। उनके अनुसार यह निर्णय उद्योग के हित में नहीं है।
गजेंद्र भंडारी ने बताया कि देशभर में इस क्षेत्र से 5,000 से अधिक MSME यूनिट जुड़े हैं और यह उद्योग एक करोड़ से ज्यादा लोगों को रोजगार उपलब्ध कराता है। साथ ही करीब 65,000 करोड़ रुपये का सालाना राजस्व भी देता है।
भंडारी का कहना है कि आवास हर नागरिक की मूलभूत ज़रूरत है और प्रधानमंत्री आवास योजना भी बिना मार्बल, ग्रेनाइट और टाइल्स के अधूरी है। उन्होंने कहा कि शिक्षा, चिकित्सा और अन्न की तरह ही आवास भी जीवन की अनिवार्य आवश्यकता है।
प्रधानमंत्री और वित्त मंत्री से पुनः निवेदन करते हुए गजेंद्र भंडारी ने कहा कि यदि वास्तव में ‘सबका साथ, सबका विकास’ चाहिए तो आम आदमी की ज़रूरत की चीजों पर जीएसटी में राहत दी जानी चाहिए। उनके अनुसार आम नागरिक टीवी, फ्रिज या कार के बिना तो रह सकता है लेकिन घर के बिना नहीं।