
भारत की स्टार वेटलिफ्टर मीराबाई चानू ने नार्वे के फोर्डे में चल रही वर्ल्ड चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन कर इतिहास रच दिया। उन्होंने कुल 199 किलोग्राम (स्नैच 84 किग्रा, क्लीन एंड जर्क 115 किग्रा) उठाकर सिल्वर मेडल जीता। यह उनका वर्ल्ड चैंपियनशिप में तीसरा पदक है। इसके साथ ही वह कुंजारानी देवी और कर्णम मल्लेश्वरी के बाद तीन या उससे अधिक वर्ल्ड चैंपियनशिप पदक जीतने वाली भारत की तीसरी वेटलिफ्टर बन गई हैं।
गोल्ड उत्तर कोरिया की री सोंग गुम के खाते में गया, जिन्होंने 213 किग्रा भार उठाया। चीन की थान्याथन ने ब्रॉन्ज हासिल किया। हालांकि पिछले कुछ वर्षों में चोट और मानसिक दबाव से जूझने के बाद भी मीराबाई की यह कामयाबी भारतीय वेटलिफ्टिंग के लिए बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है।
पेरिस ओलंपिक और एशियन गेम्स 2023 की निराशा के बाद मीराबाई की यह वापसी खेल प्रेमियों के लिए उम्मीद की नई किरण बनी है।
