■ 6 अक्टूबर से 12 अक्टूबर 2025
इस सप्ताह ग्रहों की स्थिति कुछ इस प्रकार है- राहु कुंभ राशि में विराजमान रहेंगे। केतु सिंह राशि में स्थित रहेंगे। शुक्र राशि परिवर्तन कर अपनी नीच राशि कन्या में प्रवेश करने वाले हैं। शनि मीन राशि में विराजमान हैं, जबकि मंगल तुला राशि में स्थित हैं।

मेष राशि
मेष राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह लगभग पूर्णतः अनुकूल रहेगा। सप्ताह के उत्तरार्ध का कुछ समय छोड़ दिया जाए तो पूरा सप्ताह शुभ संकेत लेकर आएगा। शुरुआत किसी शुभ समाचार से होगी। यदि आप परीक्षा-प्रतियोगिता की तैयारी में जुटे हैं या फिर करियर अथवा कारोबार विदेश में स्थापित करना चाहते हैं तो आपकी राह में आ रही बाधाएँ स्वतः दूर होती दिखेंगी। इस दिशा में किए जा रहे प्रयास सफल होंगे।
वृषभ राशि
वृषभ राशि के जातकों को इस सप्ताह भी कार्य विशेष करते समय सूझबूझ से काम लेना होगा। यदि आप नौकरीपेशा व्यक्ति हैं तो अपने कार्यक्षेत्र में सभी को साथ लेकर चलने की आवश्यकता है। घर हो या बाहर, लोगों की छोटी-मोटी बातों को तूल देने से बचें, अन्यथा आर्थिक नुकसान के साथ ही आपके बने-बनाए संबंधों में दरार पड़ सकती है।
मिथुन राशि
मिथुन राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह पूरी तरह अनुकूल रहेगा। कार्यक्षेत्र में आपके कामकाज की सराहना होगी। अधिकारी वर्ग आपसे प्रसन्न रहेगा। सप्ताह के अंत तक आपको कोई बड़ी जिम्मेदारी, पद अथवा मान-सम्मान प्राप्त हो सकता है। यदि आप लंबे समय से नौकरी में परिवर्तन की कोशिश कर रहे हैं, तो इस सप्ताह शुभ समाचार मिल सकता है।
कर्क राशि
कर्क राशि वालों के लिए यह सप्ताह मिलाजुला रहेगा। बीते सप्ताह की तुलना में यह थोड़ा बेहतर रहेगा, परंतु फिर भी आपको अपने कार्य करने के तरीकों और व्यवहार में सुधार की आवश्यकता होगी। किसी भी कार्य को कल पर टालने या किसी दूसरे पर छोड़ने की गलती न करें। सप्ताह की शुरुआत में योजनाबद्ध कार्यों को पूरा करते समय कुछ बाधाएँ आ सकती हैं।
सिंह राशि
सिंह राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह मनचाही मुराद पूरी करने वाला रहेगा। जीवन के प्रत्येक क्षेत्र में सफलता और लाभ के योग हैं। करियर और कारोबार में अनुकूलता बनी रहेगी। कार्यक्षेत्र में वरिष्ठ और कनिष्ठ, दोनों का सहयोग मिलेगा। यदि आप लंबे समय से किसी महत्वपूर्ण पद या तबादले के लिए प्रयासरत थे, तो इस सप्ताह आपकी इच्छा पूरी हो सकती है।
कन्या राशि
कन्या राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह मिश्रित फलदायक रहेगा। सोचे हुए कार्यों को पूरा करने में कुछ बाधाओं का सामना करना पड़ सकता है। स्वजनों या शुभचिंतकों से समय पर सहयोग न मिलने पर मन कुछ उदास रह सकता है। किसी भी अनुबंध पर हस्ताक्षर करने से पहले भली-भाँति विचार करें, अन्यथा लाभ की जगह हानि हो सकती है। शॉर्टकट से धन कमाने या नियमों का उल्लंघन करने से बचें। यह समय धैर्य और विवेक से काम लेने का है।
तुला राशि
तुला राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह गुडलक लेकर आया है। करियर और कारोबार में जितना परिश्रम करेंगे, उतनी ही सफलता प्राप्त होगी। ईश्वर की कृपा इस सप्ताह विशेष रूप से आपके साथ रहेगी। कार्यक्षेत्र में आपके निर्णयों की प्रशंसा होगी। अधिकारी वर्ग प्रसन्न रहेगा और कनिष्ठ सहयोग देंगे। सप्ताह के मध्य में आय के अतिरिक्त स्रोत बन सकते हैं।
वृश्चिक राशि
वृश्चिक राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह मिलाजुला रहेगा। यदि आप नौकरीपेशा हैं तो बड़बोलेपन से बचें और अपनी योजनाओं को गोपनीय रखें, अन्यथा विरोधी उसमें बाधा डाल सकते हैं। सप्ताह की शुरुआत में आर्थिक हानि का योग है। किसी कार्य विशेष के लिए बड़ी धनराशि खर्च करनी पड़ सकती है, जिससे बजट गड़बड़ा सकता है।
धनु राशि
धनु राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह अनुकूल रहेगा, लेकिन जल्दबाजी या आवेश में कोई निर्णय लेने से बचना चाहिए। सप्ताह की शुरुआत में कर्मक्षेत्र में अचानक लाभ या सफलता मिल सकती है, परंतु छिपे शत्रुओं से सतर्क रहें, क्योंकि वे अपमानित करने के लिए षड्यंत्र रच सकते हैं।
मकर राशि
मकर राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह सामान्य रहेगा। कार्य यथावत चलते रहेंगे और वातावरण अनुकूल रहेगा। सप्ताह की शुरुआत में कार्य के सिलसिले में छोटी या लंबी दूरी की यात्रा करनी पड़ सकती है। यह यात्रा सुखद रहेगी और नए संबंधों को बढ़ाने में मदद करेगी। आप अपने पेशे में परिवर्तन की योजना बना सकते हैं, परंतु ऐसा करने से पहले शुभचिंतकों की सलाह अवश्य लें।
कुंभ राशि
कुंभ राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह बीते सप्ताह की तुलना में बेहतर रहेगा। नौकरीपेशा लोगों के लिए आय के नए स्रोत बन सकते हैं, जिससे आर्थिक स्थिति मजबूत होगी। सप्ताह के प्रारंभ में आप अपने कार्य और कारोबार में सफलता को लेकर आशान्वित रहेंगे।
मीन राशि
मीन राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह मिलाजुला रहेगा। आपको अहं और वहम से बचना चाहिए। जीवन में हर किसी पर अंधविश्वास करना उचित नहीं है, परंतु अकारण संदेह भी हानिकारक होता है। घर और बाहर दोनों स्थानों पर प्रेम एवं सामंजस्य बनाए रखने के लिए विवेकपूर्ण निर्णय लेना आवश्यक रहेगा।
