
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में 6 अक्टूबर, रविवार को मौसम में बदलाव के संकेत हैं। मौसम विभाग ने राज्य के पश्चिमी इलाकों के कई जिलों में बारिश की संभावना जताई है। सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, हापुड़, बुलंदशहर, संभल और बदायूँ सहित आसपास के क्षेत्रों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। कुछ स्थानों पर गरज-चमक के साथ तेज बारिश और ओलावृष्टि की भी संभावना व्यक्त की गई है।
मौसम विभाग ने इन जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है और किसानों व यात्रियों को सावधानी बरतने की सलाह दी है। पूर्वी उत्तर प्रदेश में फिलहाल मौसम शुष्क रहने की संभावना है, जबकि लखनऊ, वाराणसी और प्रयागराज में बादल छाए रहेंगे पर बारिश के खास आसार नहीं हैं।
