● कल से कफ परेड तक शुरू होगी मेट्रो सेवा
● परियोजना पर कुल 37,276 करोड़ रुपये खर्च

मुंबई। मुंबई मेट्रो लाइन-3 का बहुप्रतीक्षित अंतिम फेज कल, 8 अक्तूबर, बुधवार से परिचालन में आएगा। यह शहर का पहला पूर्णतः अंडरग्राउंड मेट्रो कॉरिडोर होगा, जो साइंस म्यूजियम स्टेशन से कफ परेड स्टेशन तक फैला है और इसमें 11 भूमिगत स्टेशन शामिल हैं। इस सेवा का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे।
इससे पहले, मेट्रो का पहला फेज आरे और बीकेसी के बीच अक्टूबर 2024 में शुरू हुआ था और बाद में इसे मई 2025 में आचार्य अत्रे चौक तक बढ़ाया गया। मुंबई मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (एमएमआरसीएल) की इस लाइन का कुल कॉरिडोर 33.5 किलोमीटर लंबा है और इसमें 26 स्टेशन हैं।
मेट्रो-3 का निर्माण कार्य 2017 में शुरू हुआ था और इसे पूरा होने में 8 साल से अधिक समय लगा। तकनीकी जटिलताओं, पर्यावरणीय और प्रशासनिक चुनौतियों के कारण समय बढ़ा। विशेष बात यह है कि निर्माण में सीएसएमटी जैसे विरासत स्थलों को कोई नुकसान नहीं पहुंचाया गया और अत्याधुनिक संवेदनशील तकनीकों का उपयोग किया गया। इस परियोजना पर कुल 37,276 करोड़ रुपये खर्च हुए हैं।
