
● मुंबई । भारतीय विदेश सेवा (आईएफएस) के अधिकारी राजेश गावंडे को राज्य सरकार में प्रोटोकॉल, प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) और प्रवासी भारतीय मामलों का सचिव नियुक्त किया गया है। इस पद पर नियुक्त होने वाले वे पहले कैरियर डिप्लोमैट हैं।
हाल तक राजेश गावंडे मुंबई में क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी के रूप में कार्यरत थे। विदेश सेवा में रहते हुए उन्होंने विभिन्न राजनयिक पदों पर दायित्व निभाए हैं। अब राज्य सरकार में वे अंतरराष्ट्रीय सहयोग, प्रवासी भारतीय संपर्क और निवेश प्रोत्साहन की देखरेख करेंगे।
सामान्य प्रशासन विभाग के एक अधिकारी के अनुसार यह कदम राज्य सरकार और विदेशी प्रतिनिधिमंडलों के बीच संवाद और समन्वय को और सुदृढ़ करने की दिशा में उठाया गया है।
