■ प्रधानमंत्री मोदी का दिवाली संदेश : ‘अन्याय के खिलाफ बदला है ऑपरेशन सिंदूर’

● नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की पाती सर्वत्र चर्चा में है। प्रधानमंत्री ने दिवाली के शुभ अवसर पर देशवासियों को लिखे पत्र में ऑपरेशन सिंदूर को अन्याय के खिलाफ बदला और भगवान श्रीराम की सीख का प्रतीक बताया। उन्होंने कहा, “भारत ने मर्यादा का पालन भी किया और अन्याय का प्रतिकार भी।”
प्रधानमंत्री ने अयोध्या में भव्य राममंदिर निर्माण का उल्लेख करते हुए कहा कि यह मंदिर निर्माण के बाद दूसरी दिवाली है, जो मर्यादा, सेवा और संघर्ष की प्रेरणा देती है। उन्होंने माओवादी हिंसा के लगभग अंत और 500 से अधिक माओवादियों के आत्मसमर्पण को भी विशेष उपलब्धि बताया।
मोदी ने देशवासियों से स्वदेशी अपनाने, तेल की खपत 10 प्रतिशत घटाने, सामाजिक सद्भाव और स्वच्छता पर बल देने की अपील की। उन्होंने कहा कि जीएसटी दरों में कटौती से करोड़ों रुपये बच रहे हैं और भारत स्थिरता के साथ तेजी से दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की ओर अग्रसर है।
प्रधानमंत्री ने कहा, “एक दीप से दूसरा दीप जलाना ही दिवाली का संदेश है, यही भारत की आत्मा है।”
