
मैडॉक फिल्म्स के हॉरर यूनिवर्स की नई पेशकश ‘थामा’ आज दुनियाभर में रिलीज हो गई है। स्त्री 2 की सफलता के बाद आई इस हॉरर–कॉमेडी को दर्शकों और समीक्षकों से जबरदस्त प्रतिक्रिया मिल रही है।
आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना स्टारर इस फिल्म ने रिलीज के पहले दिन ही लगभग 20 करोड़ रुपये की कमाई कर दी। दिवाली सीजन में इसे शानदार शुरुआत मानी जा रही है। थिएटरों के बाहर दर्शकों की भीड़ और एडवांस बुकिंग के अच्छे आंकड़े फिल्म की मजबूत ओपनिंग का संकेत हैं।
‘थामा’ अब 2025 की टॉप ओपनिंग फिल्मों छावा, सिकंदर, सैयारा और वॉर-2 की सूची में शामिल हो गई है। बॉक्स ऑफिस पर आने वाले दिनों में इसके कलेक्शन में और बढ़ोतरी की उम्मीद है।
