■ श्री प्रेमभूषण महाराज होंगे समारोह अध्यक्ष
■ 2 नवंबर को बी.एच. यू. में होगा कार्यक्रम

● वाराणसी ।
‘आओ गायें रामकथा घर-घर में’ इस आध्यात्मिक आंदोलन के प्रणेता और रामकथा के सुप्रसिद्ध वक्ता पूज्यश्री प्रेमभूषण महाराज की अध्यक्षता में ज्ञानोदय परिषद द्वारा बी.एच.यू. चिकित्सा विज्ञान संस्थान स्थित के.एन. उडप्पा सभागार में ‘समग्र भारतीय दर्शन की महिमा’ विषय पर ‘आदि काशी व्याख्यान व संवाद’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया है।
कार्यक्रम का प्रथम सत्र 2 नवंबर को दोपहर 2 बजे से 4 बजे तक तथा द्वितीय सत्र शाम 4 बजे से 6 बजे तक आयोजित होगा। कार्यक्रम के उपरांत गंगा के अस्सी घाट पर शाम 6:30 से 7 बजे तक भव्य गंगा आरती का आयोजन किया गया है।
इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश शासन के राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष अर्पणा यादव हैं। ‘आदि काशी’ संवाद व्याख्यान कार्यक्रम में अखिल भारतीय संत समिति, गंगा महासभा के राष्ट्रीय महामंत्री स्वामी जीतेन्द्रानंद सरस्वती महाराज, सम्पूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय काशी के आचार्य ज्ञानेंद्र सापकोटा, प्राकृतिक चिकित्सा एवं ध्यानयोग विशेषज्ञ आचार्य मनीष और उच्चतम न्यायालय के वरिष्ठ अधिवक्ता अश्विनी उपाध्याय आमंत्रित वक्ता के रूप में भाग लेंगे।
ज्ञानोदय परिषद के तत्वावधान में आयोजित इस संवाद-व्याख्यान कार्यक्रम के आयोजक आशुतोष कुमार राय हैं जबकि सह-आयोजक के रूप में काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के भू-भौमिकी विभाग के प्रोफेसर राजीव भाटला और काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के कार्यालय प्रबंधक एवं सचिव, कला संकाय प्रोफेसर रत्नशंकर मिश्र हैं।
गौरतलब है कि ज्ञानोदय परिषद के प्रमुख संरक्षक पूज्यश्री प्रेमभूषण महाराज की अध्यक्षता में ‘समग्र भारतीय जीवन दर्शन की महिमा’ पर आधारित यह एकदिवसीय ‘आदि काशी व्याख्यान व संवाद’ कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है।
