● पंचर मिस्त्री की बेटियां बनीं पुलिस सिपाही

बदायूं।
बदायूं के कादरचौक गांव में साइकिल और पंचर की छोटी-सी दुकान चलाने वाले देव सिंह के घर बड़ी खुशखबरी आई। दो साल पहले बेटे अभिनव के अचानक लापता हो जाने के बाद से गमगीन परिवार में अब फिर से रौनक लौट आई है। उनकी बेटियां सुजाता और प्रगति गौतम उत्तर प्रदेश पुलिस में सिपाही के पद पर चयनित हो गईं।
ट्रेनिंग पर रवाना होने से पहले गांव में दोनों बहनों का भव्य स्वागत किया गया। फूल-मालाएं, तालियों की गूंज और गर्व से भरे चेहरों के बीच पिता देव सिंह की आंखों से आंसू छलक पड़े। उन्होंने मेहनत-मजदूरी कर बेटियों को पढ़ाया और आज वही बेटियां वर्दी पहनने जा रही हैं। गांव के लोगों ने भी इस सफलता को अपना मानकर हर्ष जताया। पंचायत भवन से लेकर गलियों तक बहनों की सफलता की चर्चा रही। इस मौके पर बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।
गौरतलब है कि सुजाता पहले पंचायत सहायक के रूप में काम कर चुकी हैं। भाई की तलाश अब भी जारी है लेकिन बेटियों की इस उपलब्धि ने पूरे गांव को एक नई प्रेरणा दी है कि हालात चाहे जैसे भी हों, हौसले कभी हार नहीं मानते