
रवीन्द्र मिश्रा@मुंबई
पश्चिम रेलवे की आरपीएफ द्वारा चलाए जा रहे ऑपरेशन अमानत के तहत अंधेरी आरपीएफ ने एक महिला का कीमती सामान से भरा बैग लौटाकर अपनी ईमानदारी और सतर्कता का परिचय दिया।
आरपीएफ सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अंधेरी आरपीएफ पोस्ट पर ड्यूटी पर तैनात एएसआई ललित कुमार त्रिपाठी को सूचना मिली कि प्लेटफॉर्म नंबर 5 पर एक लावारिस बैग पड़ा हुआ है। उन्होंने हेड कॉन्स्टेबल विजय कुमार, एमएसएफ विट्ठल और एमएसएफ नवनाथ काटे के साथ मौके पर पहुंचकर जांच की। वहां उपस्थित यात्रियों ने बताया कि यह बैग काफी देर से वहीं रखा हुआ है।
जब स्टेशन पर मौजूद यात्रियों से पूछताछ की गई और किसी ने भी बैग को अपना नहीं बताया, तो आरपीएफ कर्मियों ने उसे पोस्ट पर ले जाकर सुरक्षित रख लिया। कुछ समय बाद उस बैग में रखे मोबाइल पर पूजा संतोष कोली नामक महिला का फोन आया।
नायगांव-पूर्व के गणेश नगर निवासी पूजा कोली ने बताया कि वह विरार से चर्चगेट जाने वाली ट्रेन से यात्रा कर रही थीं। जल्दबाजी में वह जोगेश्वरी स्टेशन पर उतर गईं और बाद में उन्हें याद आया कि उनका बैग ट्रेन में ही छूट गया है।
आरपीएफ ने उन्हें अंधेरी पोस्ट पर बुलाया, जहां पहचान और सत्यापन के बाद उनका बैग उन्हें सौंप दिया गया। बैग में सोने की चैन, कान के झुमके, घड़ी, बच्चे की घड़ी, ₹40,000 नकद, चश्मा, दुपट्टा, मोबाइल आदि सहित कुल लगभग ₹2,94,000 मूल्य का सामान सुरक्षित था।
आरपीएफ के इस ईमानदार और मानवीय कार्य के लिए पूजा कोली ने अंधेरी आरपीएफ टीम का हृदय से आभार व्यक्त किया और उनकी सराहना की।
