
● रवीन्द्र मिश्रा@मुंबई
अंधेरी-पश्चिम स्थित वीरा देसाई रोड पर बने श्रीकृष्ण मंदिर में आयोजित 29वां श्रीमद्भागवत कथा सप्ताह भक्ति और श्रद्धा के वातावरण में संपन्न हुआ।
मंदिर के सचिव के. आर. अय्यर के अनुसार यह श्रीमद्भागवत कथा सप्ताह 1 नवंबर से आरंभ होकर 8 नवंबर, शनिवार को सम्पन्न हुआ। इस कथा का वाचन केरल, कोचीन से पधारे विद्वान आचार्य श्री संगमेशन थंपुरन ने किया। उन्होंने भगवान श्रीकृष्ण की दिव्य लीलाओं का रसपान भक्तों को कराया।
कथा के समापन अवसर पर अंधेरी पश्चिम के आजाद नगर क्षेत्र में भगवान श्रीकृष्ण की भव्य पालकी यात्रा निकाली गई, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु सम्मिलित हुए। पालकी यात्रा के उपरांत मंदिर परिसर में पंचवाद्ययंत्रों के साथ भजन-कीर्तन का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर स्थानीय विधायक हारुन खान, सुनील खाबिया, अध्यक्ष शशिधरन नायर, उपाध्यक्ष उन्नी मेनन, पूर्व आईएएस अधिकारी के. एस. मेनन, विजया कुमारी, एम. के. मेनन (मामा) सहित अनेक श्रीमद्भागवत प्रेमी उपस्थित रहे।
