
● रवीन्द्र मिश्रा@मुंबई
गोराई स्थित छत्रपति शिवाजी महाराज क्रीड़ांगण में आगामी 4 जनवरी 2026 से आरंभ होने वाली श्रीराम कथा की तैयारियाँ पूरे उत्साह के साथ शुरू हो गई हैं। इस भव्य धार्मिक आयोजन की रूपरेखा तय करने के लिए श्री राम जानकी चैरिटेबल ट्रस्ट की एक महत्वपूर्ण बैठक बोरीवली-पश्चिम स्थित आचार्य नरेन्द्र देव विद्यामंदिर में संपन्न हुई।
बैठक की अध्यक्षता ट्रस्ट के अध्यक्ष शंभूनाथ मिश्र ने की। उन्होंने बताया कि श्रीराम कथा महोत्सव का आयोजन 4 जनवरी से 13 जनवरी 2026 तक किया जाएगा। कार्यक्रम की शुरुआत 4 जनवरी की सुबह भव्य कलश यात्रा से होगी, जिसके बाद सायंकाल से रामकथा का शुभारंभ किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि इस वर्ष अयोध्या के प्रसिद्ध कथावाचक आचार्य श्री ब्रह्मानंद शास्त्री जी अपनी मधुर वाणी से श्रीराम कथा का गायन एवं प्रवचन करेंगे। श्री मिश्र ने सभी श्रद्धालुओं एवं कथा प्रेमियों से आग्रह किया कि वे परिवार सहित उपस्थित होकर रामकथा श्रवण का पुण्य लाभ प्राप्त करें।
बैठक में अमित झा, विनोद तिवारी, अशोक मिश्र, राम यादव, प्रेमशंकर (नन्हे) शुक्ला, उमेश दूबे, धीरज शुक्ला, चंद्रकांत मिश्र, सच्चिदानंद यादव, उमेश तिवारी सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
कथा स्थल पर सुंदर पंडाल, आकर्षक विद्युत सज्जा और भक्तों के लिए सुविधाजनक बैठने की व्यवस्था की जा रही है। आयोजन के दौरान प्रतिदिन सांस्कृतिक कार्यक्रम, भजन संध्या और प्रसाद वितरण भी रखा जाएगा।
