
● बीजिंग । चीन के एक रिजोर्ट ने मेहमानों को जगाने का बेहद अनोखा तरीका अपनाया है। यहां सुबह 8 से 10 बजे के बीच होटल कर्मचारी के साथ एक नन्हा शेर का बच्चा मेहमानों के कमरे तक जाता है। बच्चे उसे देखकर खुशी से खेलते हैं और यही ‘मॉर्निंग कॉल’ सोशल मीडिया पर खूब चर्चा में है।
यह सुविधा केवल 20 खास कमरों में उपलब्ध है और नवंबर तक सभी बुकिंग पूरी हो चुकी हैं। एक रात का किराया करीब 88 डॉलर है। होटल का दावा है कि उनके पास शेर के बच्चे की देखभाल की पूरी कानूनी अनुमति है। हर सेशन लगभग 7 मिनट का होता है और शेर का बच्चा हमेशा प्रशिक्षित केयरटेकर के साथ रहता है। मेहमानों को पहले सुरक्षा से जुड़ा एग्रीमेंट साइन करना पड़ता है।
इस सर्विस पर प्रतिक्रिया दो ध्रुवों में बंटी है। कुछ लोग इसे मजेदार और बच्चों के लिए रोमांचक बता रहे हैं, जबकि कई इसे खतरनाक मानकर सवाल उठा रहे हैं कि जंगली जीवों के बीच सुरक्षा कैसे सुनिश्चित होगी। बीजिंग यूथ डेली ने भी इसे गलत दिशा में जाता ट्रेंड कहा है और जानवरों की सुरक्षा पर चिंता जताई है।
इसके पहले चोंगकिंग के एक होटल की ‘रेड पांडा वेक-अप सर्विस’ विवादों में आकर बंद हो चुकी है। ऐसे में शेर के बच्चे वाली यह नई सुविधा भी सवालों के घेरे में है।
